जांच में मिले बिना मान्यता के दो स्कूल
जासं, चौरीचौरा, गोरखपुर: क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी सरदारनगर मुसाफिर सिंह पटेल व बीआरसी समन्वयक चंद्र प्रकाश शुक्ल आदि ने शनिवार को सुबह सात बजे बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों की जांच की। बता दें कि सरदारनगर ब्लाक के ग्राम डुमरी खास स्थित भीमराव आंबेडकर स्कूल को 2010 में प्राइमरी का मान्यता मिली थी। उसका नवीनीकरण नहीं हुआ, साथ ही जूनियर की मान्यता नहीं है। फिर भी धड़ल्ले से जूनियर की कक्षाएं चल रही है। विद्यालय सीमेंट शीट में में चल रहा था, जो अमान्य है। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रबंधक को विद्यालय बंद करने का आदेश दिया है। इसी प्रकार डुमरी खास में चल रहे एक्सलैंट पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के चलते पाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की प्रबंधक जांच के बीच में ही भाग गया।जासं, चौरीचौरा, गोरखपुर: क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारी सरदारनगर मुसाफिर सिंह पटेल व बीआरसी समन्वयक चंद्र प्रकाश शुक्ल आदि ने शनिवार को सुबह सात बजे बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों की जांच की। बता दें कि सरदारनगर ब्लाक के ग्राम डुमरी खास स्थित भीमराव आंबेडकर स्कूल को 2010 में प्राइमरी का मान्यता मिली थी। उसका नवीनीकरण नहीं हुआ, साथ ही जूनियर की मान्यता नहीं है। फिर भी धड़ल्ले से जूनियर की कक्षाएं चल रही है। विद्यालय सीमेंट शीट में में चल रहा था, जो अमान्य है। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रबंधक को विद्यालय बंद करने का आदेश दिया है। इसी प्रकार डुमरी खास में चल रहे एक्सलैंट पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के चलते पाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की प्रबंधक जांच के बीच में ही भाग गया।