दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जनपद में एक और फर्जी शिक्षक का राजफाश हुआ है। उरुवा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरी बुजुर्ग में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत शिक्षक अजय कुमार सिंह, इसी नाम के एक व्यक्ति के पैन कार्ड व शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर नौकरी कर रहा था। उसे बर्खास्त कर दिया गया है। जिले में छह महीनों के भीतर एक दर्जन से अधिक शिक्षक बर्खास्त किए जा चुके हैं।
बस्ती के ग्राम छतौना निवासी अजय कुमार सिंह ने 18 अगस्त को शिक्षा विभाग में शिकायत की थी कि आइटीआर दाखिल करते समय उन्हें जानकारी हुई कि उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरी बुजुर्ग में कार्यरत सहायक अध्यापक अजय कुमार सिंह कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जनपद में एक और फर्जी शिक्षक का राजफाश हुआ है। उरुवा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरी बुजुर्ग में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत शिक्षक अजय कुमार सिंह, इसी नाम के एक व्यक्ति के पैन कार्ड व शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर नौकरी कर रहा था। उसे बर्खास्त कर दिया गया है। जिले में छह महीनों के भीतर एक दर्जन से अधिक शिक्षक बर्खास्त किए जा चुके हैं।
बस्ती के ग्राम छतौना निवासी अजय कुमार सिंह ने 18 अगस्त को शिक्षा विभाग में शिकायत की थी कि आइटीआर दाखिल करते समय उन्हें जानकारी हुई कि उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरी बुजुर्ग में कार्यरत सहायक अध्यापक अजय कुमार सिंह कर रहे हैं।
उरुवा में कार्यरत था फर्जी शिक्षक
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बस्ती के ग्राम छतौना निवासी अजय कुमार सिंह की शिकायत पर जांच की तो पता चला कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरी बुजुर्ग में कार्यरत सहायक अध्यापक अजय कुमार सिंह के अभिलेख फर्जी हैं। विभाग ने आरोपित शिक्षक का वेतन बाधित कर नोटिस जारी किया और पक्ष रखने को कहा, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ। शिकायतकर्ता अपने अभिलेखों के साथ उपस्थित हुए। 1हाईस्कूल के अंक पत्र की जांच में पता चला कि यह बस्ती निवासी अजय कुमार सिंह का अंकपत्र है, जबकि कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले व्यक्ति ने अपना पता गोरखपुर के महानगर का मोहद्दीपुर दिखाया है। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर शिक्षक की नियुक्ति, ज्वाइन तिथि से निरस्त कर दी गई। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी को फर्जी शिक्षक से वेतन एवं भत्तों की वसूली के लिए लिखा गया है। बीएसए भूपेंद्र नरायण सिंह ने बताया कि उसे बर्खास्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को मामले में एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।