प्रयागराज : अब परीक्षार्थियों की शिकायतों का भी निपटारा करेगा यूपी बोर्ड, सहायता कक्ष के लिए यहां करें संपर्क
प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षा परिणाम के पहले ही परीक्षार्थी व उनके अभिभावकों को सहूलियत देने की पहल की है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने यूपी बोर्ड मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में परीक्षार्थी शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। यह सहायता कक्ष परीक्षार्थियों की शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निपटारा करेंगे।
सचिव ने बताया कि परिषद मुख्यालय के अलावा क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर में यह सहायता कक्ष 28 अप्रैल से कार्य शुरू करेंगे और 29 मई तक समस्याओं का निस्तारण करेंगे। परीक्षार्थी अपने क्षेत्रीय कार्यालय के ई-मेल व दूरभाष पर वर्ष 2019 की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा से संबंधित समस्याएं मसलन अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्म तारीख संशोधन, विषय संशोधन का पूरा विवरण सुबह दस से शाम पांच बजे तक उपलब्ध कराकर उसका निस्तारण करा लें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विवरण न मिलने पर उस पर कार्यवाही संभव नहीं हो सकेगी।