लापरवाही पर डीएम ने बीएलओ को फटकारा
जासं, महराजगंज: सदर क्षेत्र के ग्राम गबड़ुआं में मतदाता जागरूकता गोष्ठी में पहुंचे डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने दूसरे बूथ की सूची लेकर आए बीएलओ को फटकार लगाई तथा सुधरने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि सर्वाधिक मतदान कराने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे पूरा करने में मतदाताओं की भूमिका सर्वाधिक अहम है। चुनाव से जुड़े विभागीय कर्मी साफ-सुथरी मतदाता सूची बनाएं तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। 1बूथ लेवल आफिसर द्वारा दूसरे बूथ की सूची लेकर पहुंचने पर उन्होंने नाराजगी जताई। गांव में हुए विकास कार्यों की शिकायत मिलने पर उन्होंने परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी व माध्यमिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी की तीन सदस्यीय टीम गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।जासं, महराजगंज: सदर क्षेत्र के ग्राम गबड़ुआं में मतदाता जागरूकता गोष्ठी में पहुंचे डीएम अमरनाथ उपाध्याय ने दूसरे बूथ की सूची लेकर आए बीएलओ को फटकार लगाई तथा सुधरने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि सर्वाधिक मतदान कराने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे पूरा करने में मतदाताओं की भूमिका सर्वाधिक अहम है। चुनाव से जुड़े विभागीय कर्मी साफ-सुथरी मतदाता सूची बनाएं तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें।
बूथ लेवल आफिसर द्वारा दूसरे बूथ की सूची लेकर पहुंचने पर उन्होंने नाराजगी जताई। गांव में हुए विकास कार्यों की शिकायत मिलने पर उन्होंने परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी व माध्यमिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी की तीन सदस्यीय टीम गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।