डायट प्राचार्य के निरीक्षण में खुली टीचिग इंटर्नशिप की पोल
डायट प्राचार्य के निरीक्षण में टीचिग इंटर्नशिप की पोल खुल गई। प्रशिक्षु विद्यालय पर नौनिहालों को पढ़ाने व अपना शैक्षणिक योगदान देने के बजाय हाथ में मोबाइल कान में ईयरफोन लगाकर व्यस्त मिले। यह देखकर प्राचार्य दंग रह गए। उन्होंने संबंधित प्रशिक्षु के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा।...
देवरिया: डायट प्राचार्य के निरीक्षण में टीचिग इंटर्नशिप की पोल खुल गई। प्रशिक्षु विद्यालय पर नौनिहालों को पढ़ाने व अपना शैक्षणिक योगदान देने के बजाय हाथ में मोबाइल, कान में ईयरफोन लगाकर व्यस्त मिले। यह देखकर प्राचार्य दंग रह गए। उन्होंने संबंधित प्रशिक्षु के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा।
शनिवार को डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया तो नजारा कुछ और मिला। सबसे पहले वह क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बैकुंठपुर पहुंचे, जहां पर टीचिग इंटर्नशिप की प्रतिभा मौर्य कान में लीड लगाकर मोबाइल के साथ कुर्सी पर पैर रखकर व्यस्त थीं। प्रशिक्षु अंकिता हाजिरी लगाकर गायब मिलीं। प्राथमिक विद्यालय बभनौली में सब कुछ ठीक-ठाक मिला, लेकिन टीचिग इंटर्नशिप में भेजे गए प्रशिक्षु को आवेदन पत्र लिखना नहीं आया तो उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर उनसे आवेदन पत्र लिखवाते हुए किस जगह पूर्ण विराम, किस जगह अल्पविराम व कैसे आवेदन लिखा जाएगा, इसकी जानकारी दी। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय रुस्तमपुर पर प्रशिक्षु मौजूद मिले।