छत का प्लास्टर टूटा, बाल-बाल बचे बच्चे
महराजगंज: पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरैचा के जर्जर भवन के बरामदे की छत सोमवार को भरभरा कर गिर गई । संयोग अच्छा था कि कोई बच्चा इसके चपेट में नहीं आया। यह घटना एक बजे की है। गनीमत रहा कि एक बजे छुट्टी के बाद अभी बरामदे में पढ़ रहे बच्चे बाहर हो गए थे , अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती। विद्यालय के प्रभारी शिक्षक डा. धन्नजय मणि त्रिपाठी द्वारा कई बार प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। इसके बावजूद कोई ठोस कदम विभाग के द्वारा नहीं उठाया गया। परिणामस्वरूप विकल्प न होने की वजह से शिक्षक और बच्चे जान पर खेलकर उसी जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं । जर्जर होने के बावजूद विद्यालय को लोकसभा चुनाव का मतदान केन्द्र बनाया गया है , जो कि सदर विधानसभा क्षेत्र का मतदान केंद्र का बूथ संख्या 426, 427 और 428 का मतदान केन्द्र है। जबकि एक ही प्रांगण में प्राइमरी और जूनियर दोनों विद्यालय स्थित हैं । ऐसे में चुनाव से पूर्व यदि एक बार भी बरसात हुई तो विद्यालय जर्जर विद्यालय भवन की छत बैठने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।