जेल में बंद शिक्षक निलंबित, दो शिक्षामित्र का मानदेय रोका
सिद्धार्थनगर : जिला कारागार में निरुद्ध एक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जबकि लगातार अनुपस्थिति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दो शिक्षामित्रों का मानदेय अग्रिम आदेश तक बीएसए ने रोक दिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह ने बताया कि विकास खंड बढ़नी अतंर्गत प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर में तैनात शिक्षक हरिओम गुप्ता को निलंबित कर दिया है। वह वर्तमान समय में दहेज उत्पीड़न के मामले में जेल में बंद हैं। शिक्षक की पत्नी आशा गुप्ता ने स्वयं लिखित पत्र में उक्त जानकारी दी है।
प्राथमिक विद्यालय मिठवल खुर्द में तैनात शिक्षामित्र प्रीति मिश्रा, वंदना शुक्ला का अग्रिम आदेश तक मानदेय रोकने की कार्रवाई की गई है। इन शिक्षा मित्रों पर लगातार अनुपस्थित होने की शिकायत थी। उक्त कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी मिठवल की रिपोर्ट पर की गई है।