बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों ने प्रदर्शन कर जताया रोष
गया है ईको एप से संबंधित कोई भी उपकरण शिक्षकों को विभाग से उपलब्ध नहीं कराया गया है। एप से उपस्थिति दर्ज न होने पर शिक्षकों का वेतन बाधित करने की चेतावनी दी जा रही है। इसको लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। जल्द ही समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो शिक्षक लामबंद होकर आवाज बुलंद करेंगे। इस मौके पर वसी अहमद खां...
संसू, बहराइच : ईको एप के जरिए उपस्थिति दर्ज कराने के विरोध में गुरुवार को आक्रोशित शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षक व्यवस्था में बदलाव की मांग कर रहे हैं।
उप्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष विद्याविलास पाठक ने कहा कि छात्रों व शिक्षकों को स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ईको एटेंडेंस एप का दिशा निर्देश जारी किया गया है, ईको एप से संबंधित कोई भी उपकरण शिक्षकों को विभाग से उपलब्ध नहीं कराया गया है। एप से उपस्थिति दर्ज न होने पर शिक्षकों का वेतन बाधित करने की चेतावनी दी जा रही है। इसको लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। जल्द ही समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो शिक्षक लामबंद होकर आवाज बुलंद करेंगे। इस मौके पर वसी अहमद खां, कुमार अभय, शैलेंद्र कुमार मौर्य, राधेश्याम कनौजिया, सुनील पांडे, सरयू प्रसाद, डॉ.परवीन, भपूेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।