ईवीएम व वीवीपैट के संचालन की तकनीक में दक्ष हों मास्टर ट्रेनर
जागरण संवाददाता, महराजगंज: मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए बनाए गए मास्टर ट्रेनर उन्हें बेहतर ढंग से प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करें। यह तभी संभव होगा जब मास्टर ट्रेनर भी ईवीएम व वीवी पैट के संचालन को लेकर गंभीर रहें। यह बातें विकास भवन सभागार में सोमवार को मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, सभी को इसके प्रति तत्पर रहना होगा। प्रशिक्षक व डायट प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कहा कि इस बार ईवीएम के साथ सभी केंद्रों पर वीवी पैट भी लगाया जाना है, ऐसे में मास्टर ट्रेनर दोनो को ही खोलने व बंद करने, बीयू व सीयू के संचालन सहित अन्य कार्यों पर बारीक जानकारी रखें। जब उन्हें बेहतर जानकारी होगी तो वे मतदान कार्मिकों को बेहतर ढंग से जानकारी दे सकेंगे।
परियोजना निदेशक राजकरन पाल, आइटीआई के प्राचार्य रामलाल शर्मा आदि ने भी मास्टर ट्रेनरों को आवश्यक जानकारी प्रदान की। को संबोधित करते मसउद अख्तर अंसारी ’ जागरण’
विकास भवन सभागार में दी गई जानकारी
कार्मिकों को दायित्व बोध कराएं मास्टर ट्रेनर