एससी-ओबीसी जैसी छात्रवृत्ति सामान्य वर्ग को भी संभव
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : पिछड़ों को आगे बढ़ाने की मुहिम में जुटी सरकार अब अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग की तर्ज पर सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को भी छात्रवृत्ति दे सकती है। फिलहाल इसे लेकर सरकार के भीतर तेजी से तैयारी चल रही है। सभी राज्यों से ईडब्लूएस कोटे के दायरे में आने वाले छात्रों का ब्योरा भी मांगा गया है। वैसे तो अभी भी सरकार सामान्य वर्ग के गरीबों को छात्रवृत्ति देती है, लेकिन इसके दायरे में सिर्फ एक लाख सालाना आमदनी वाले ही हैं। जिसे बढ़ाकर ढाई लाख रुपये सालाना किया जा सकता है। सरकार के भीतर सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को लेकर यह पूरी कवायद ईडब्लूएस कोटे के निर्धारण के साथ आरक्षण मिलने के बाद तेज हुई है। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की तरह सामान्य वर्ग के पिछड़े (ईडब्लूएस) लोगों को भी आठ लाख की सालाना आय के दायरे में रखा गया है। 1जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : पिछड़ों को आगे बढ़ाने की मुहिम में जुटी सरकार अब अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग की तर्ज पर सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को भी छात्रवृत्ति दे सकती है। फिलहाल इसे लेकर सरकार के भीतर तेजी से तैयारी चल रही है। सभी राज्यों से ईडब्लूएस कोटे के दायरे में आने वाले छात्रों का ब्योरा भी मांगा गया है। वैसे तो अभी भी सरकार सामान्य वर्ग के गरीबों को छात्रवृत्ति देती है, लेकिन इसके दायरे में सिर्फ एक लाख सालाना आमदनी वाले ही हैं। जिसे बढ़ाकर ढाई लाख रुपये सालाना किया जा सकता है। सरकार के भीतर सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को लेकर यह पूरी कवायद ईडब्लूएस कोटे के निर्धारण के साथ आरक्षण मिलने के बाद तेज हुई है। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की तरह सामान्य वर्ग के पिछड़े (ईडब्लूएस) लोगों को भी आठ लाख की सालाना आय के दायरे में रखा गया है।