मास्टर ट्रेनरों ने सीखा चुनाव कराने का तरीका
जासं, महराजगंज: लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को विकास भवन सभागार में मास्टर ट्रेनरों को चार भागों में बांटकर ईवीएम, वीवीपैट की जानकारी दी गई। 1प्रशिक्षक डायट प्राचार्य मसउद अख्तर अंसारी ने कहा कि बैलेट यूनिट के वायर को वीवीपैट में जोड़ा जाएगा और वीवीपैट के वायर को कंट्रोल यूनिट (सीयू) में जोड़ा जाएगा। मतदान के बाद क्लोज, रिजल्ट, क्लियर करानी होती है। फिर ग्रीन पेपर से सीयू को सील किया जाएगा। इस दौरान आइटीआई माधोनगर के प्राचार्य मनीष पाल ने विभिन्न रंग के लिफाफे और मतदाता रजिस्टर के बारे में जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि मास्टर ट्रेनरों द्वारा 10 अप्रैल को जिला पंचायत सभागार में सुबह 10 बजे से जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मास्टर ट्रेनर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।प्रशिक्षण में प्रथम बैच में राजेंद्र गौतम, अवर अभियंता लघु सिंचाई, महेंद्र प्रताप सिंह लालजी व दिनेश बहादुर अवर अभियंता उपस्थित रहें।विकास भवन में प्रशिक्षण को संबोधित करते डायट प्राचार्य मसउद अख्तर अंसारी’>>अनुपस्थित मजिस्ट्रेटों के विरुद्ध होगी कार्रवाई 1’ विकास भवन सभागार में चल रही ट्रेनिंग