आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
जासं, महराजगंज: लोकसभा चुनाव के लिए जिले में अधिसूचना 22 अप्रैल से जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसी के साथ आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 1यह बातें जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इसी के साथ मतदान फीसद बढ़ाने के लिए भी व्यापक रूप से अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जिले में रिकार्ड मतदान हो सके। 1उन्होंने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने वाहन से बूथों तक मतदान के लिए जा सकेंगे। एसपी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य मार्ग से लेकर कलेक्ट्रेट तक पर्याप्त पुलिस फोर्स तथा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश के दोनों मार्गों पर पीएसी की दो कंपनी भी तैनात रहेगी। 1खाता का विवरण न प्रस्तुत करने पर जारी होगी नोटिस : महराजगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि निर्वाचन व्यय हेतु नामांकन से कम से कम एक दिन पूर्व खोले गए खाते का विवरण उम्मीदवार को नामांकन के दौरान प्रस्तुत करना होगा। खाता का विवरण नहीं प्रस्तुत करने पर आर ओ नोटिस निर्गत करेंगे।जासं, महराजगंज: लोकसभा चुनाव के लिए जिले में अधिसूचना 22 अप्रैल से जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसी के साथ आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 1यह बातें जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इसी के साथ मतदान फीसद बढ़ाने के लिए भी व्यापक रूप से अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जिले में रिकार्ड मतदान हो सके। 1उन्होंने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने वाहन से बूथों तक मतदान के लिए जा सकेंगे। एसपी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य मार्ग से लेकर कलेक्ट्रेट तक पर्याप्त पुलिस फोर्स तथा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश के दोनों मार्गों पर पीएसी की दो कंपनी भी तैनात रहेगी। 1खाता का विवरण न प्रस्तुत करने पर जारी होगी नोटिस : महराजगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि निर्वाचन व्यय हेतु नामांकन से कम से कम एक दिन पूर्व खोले गए खाते का विवरण उम्मीदवार को नामांकन के दौरान प्रस्तुत करना होगा। खाता का विवरण नहीं प्रस्तुत करने पर आर ओ नोटिस निर्गत करेंगे।महराजगंज में निर्वाचन प्रक्रिया 1निर्वाचक की अधिसूचना- 22 अप्रैल1नाम निर्देशन की अंतिम तिथि- 29 अप्रैल 1नाम निर्देशों की जांच- 30 अप्रैल1नाम वापसी की अंतिम तिथि- 2 मई1मतदान- 19 मई, मतगणना- 23 मई1प्रेसवार्ता करते डीएम अमरनाथ उपाध्याय।