गरीबों की बेहतर शिक्षा वास्ते आइए एक स्कूल लें गोद : एसपी
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह एक स्कूल की बेहतर व्यवस्था देख अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल को गोद लेकर गरीब छात्रों के भविष्य संवारने से बड़ा पुनित कार्य नहीं हो सकता है। यह काम मैं स्वंय अपने गांव के प्राथमिक स्कूल को गोद लेकर करना चाहूंगा। यह मेरी ओर से घोषणा ही समझ लें। इस कार्य में सभी को आगे आना चाहिए।
डा. सिंह ने यह सब बातें कहीं प्राथमिकी विद्यालय मेढ़ी के परिसर में। वह प्रभाकर फाउंडेशन निजामाबाद के चेयरमैन अजय कुमार की ओर से मेढ़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे। इस स्कूल को फाउंडेशन के चेयरमैन ने अपने पुत्र की याद में गोद लिया है। कांवेट स्कूलों के सरीखा उन्होंने इस विद्यालय में फर्नीचर, पंखा समेत अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी है। साथ ही रंगाई पोताई कराकर मॉडल बनाने की जुगत में लगे हैं। एसपी इस कार्य को देख काफी खुश हुए। मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व प्रभाकर के चित्र करने के बाद छात्रों को कापी, पेसिल आदि देकर पुरस्कृत किए। संस्था के चेयरमैन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। इस मौके पर निजामाबाद एसडीएम बागिश कुमार शुक्ल, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा. छाया राय, डा. सुमन, पुल्लूर यादव, बसंत राय, मुकेश राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।