पंद्रह दिन में विद्यालयों में विद्युतीकरण कराएं जिम्मेदार
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग गंभीर हो गया है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर 15 दिन के अंदर विद्यालयों में विद्युतीकरण कराने को कहा है। खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक कक्षा कक्षा में एक पंखा व 20 वाट का एलईडी/ सीएफएल, प्रधानाध्यापक कक्ष में एक पंखा व 15 वाट का एलईडी/ सीएफएल, बरामदे में एक पंखा व 20 वाट का एलईडी/ सीएफएल लगवाया जाए। एक विद्यालय में अधिकतम पांच पंखा व एलईडी लगवाए जा सकते हैं। विद्युतीकरण में प्रयुक्त होने वाली सारी सामग्री आईएसआई मार्क लगी हुई होनी चाहिए। विभाग ने जिले के 193 प्राथमिक तथा 55 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण के लिए 21 हजार(प्रत्येक विद्यालय) की धनराशि भेजी है।
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग गंभीर हो गया है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर 15 दिन के अंदर विद्यालयों में विद्युतीकरण कराने को कहा है। खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक कक्षा कक्षा में एक पंखा व 20 वाट का एलईडी/ सीएफएल, प्रधानाध्यापक कक्ष में एक पंखा व 15 वाट का एलईडी/ सीएफएल, बरामदे में एक पंखा व 20 वाट का एलईडी/ सीएफएल लगवाया जाए। एक विद्यालय में अधिकतम पांच पंखा व एलईडी लगवाए जा सकते हैं। विद्युतीकरण में प्रयुक्त होने वाली सारी सामग्री आईएसआई मार्क लगी हुई होनी चाहिए। विभाग ने जिले के 193 प्राथमिक तथा 55 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण के लिए 21 हजार(प्रत्येक विद्यालय) की धनराशि भेजी है।