साइलेंट मोड में रखना होगा मतदान कार्मिकों को मोबाइल
जासं,आजमगढ़ : लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज के सामान्य प्रेक्षक पेम्बा शेरिग शेरपा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। प्रेक्षक ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता के प्रमुख बिदुओं को कंपाइल करके राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि किसी भी मतदाता को डरा-धमकाकर एवं प्रलोभन देकर वोट न मांगे। यदि इस तरह की कोई सूचना संज्ञान में आएगी तो कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जनपद का मतदान फीसद कम है। ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के प्रति लोगों को प्रेरित करें। सीडीओ/ रिटर्निंग ऑफिसर डीएस उपाध्याय ने कहा कि मतदेय स्थल से 500 मीटर की परिधि में वाहन एवं फोन वर्जित है। 200 मीटर की परिधि में बैनर, पोस्टर एवं बस्ता नहीं लगेगा। इसी प्रकार 100 मीटर की परिधि में केवल वोटर, मतदान कार्मिक, पोलिग एजेंट और सुरक्षाकर्मी ही अंदर आ सकते हैं। मतदान कार्मिक के पास मोबाइल साइलेंट मोड में रहेगा और पोलिग एजेंट के पास मोबाइल फोन नहीं रहेंगे। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/ एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शिनी भी थीं।