महराजगंज : मतदाता जागरूकता अभियान रैली बीआरसी लक्ष्मीपुर से निकली, बीएसए ने दिखाई हरी झंडी
लक्ष्मीपुर । सातवें चरण के लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान तेजी पकड़ता जा रहा है। आज बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ला जी और बीईओ तारकेश्वर पाण्डे जी ने बीआरसी लक्ष्मीपुर से हरी झंडी दिखाकर कस्तूरबा गांधी के छात्राओं और पूर्व मा0विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के छात्र-छात्राओं को सम्मिलित रुप से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकली। बीआरसी से निकाली गयी रैली को सम्बोधित करते हुए बीएसए महोदय ने कहा लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान आवश्यक है, सभी नागरिकों का यह दायित्व बनता है कि आगामी 19 मई को लोकतंत्र के महापर्व में सम्मिलित होकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करें,जिससे स्वस्थ्य लोकतंत्र की स्थापना हो सके जिसके लिए शत- प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया।
रैली बीआरसी से चलकर ब्लाक होते हुए लक्ष्मीपुर बाजार तक गई, जहां पर विद्यार्थियों द्वारा नारों और स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी, एबीआरसी प्रभुनाथ गुप्ता, जावेद खान, विनोद प्रजापति, विजय प्रकाश द्विवेदी, सुदामा चौहान, विकास मिश्रा, सच्चाराम गुप्ता, ओंकारनाथ मिश्रा, दिनेश यादव, वन्दना मिश्रा, विचित्र नारायण और ध्रुव नारायण गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।