आज दिनांक 28 अप्रैल 2019 को प्राथमिक विद्यालय मिठौरा द्वितीय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिठौरा के छात्र शैक्षणिक भ्रमण हेतु महात्मा बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर गए। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को महात्मा बुद्ध के आदर्शों से परिचित कराया व उनके जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों पर भ्रमण कराया। शैक्षिक भ्रमण का अवसर पाकर छात्र खुशी से झूम उठे। विद्यालय के इस पहल की प्रशंसा करते हुए ग्राम प्रधान श्रीमती सरिता गुप्ता ने कहा कि हमारे गांव का परिषदीय विद्यालय छात्रों को कान्वेंट की तर्ज पर शिक्षा दे रहा है। इस प्रयास में हमारे द्वारा हर संभव सहयोग दिया जा रहा है और आगे भी दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा
विद्यालय के समस्त अध्यापक उषा गुप्ता, अभय कुमार दुबे कमरुज्जमा नीतू शर्मा और प्रतिभा सिंह पूरे मनोयोग से विद्यालय के विकास में योगदान दे रहे हैं।
ऐसी पहल अन्य विद्यालयों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी

