कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रवेश को मची मारामारी
भोगांव संसू। गरीब परिवार की बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए संचालित हो रहे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की सीटों पर प्रवेश के लिए इस बार भी बालिकाओं में मारामारी रहेगी। मोटिवेशन कैंप में तकरीबन आधा सैकड़ा बालिकाओं ने पंजीकरण कराए।...
संसू, भोगांव : गरीब परिवार की बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए संचालित हो रहे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की सीटों पर प्रवेश के लिए इस बार भी बालिकाओं में मारामारी रहेगी। मोटिवेशन कैंप में तकरीबन आधा सैकड़ा बालिकाओं ने पंजीकरण कराए।
बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नए सत्र के लिए आयोजित मोटिवेशन कैंप में डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा के लिए अभिभावकों को सजग होने की जरूरत है। आवासीय विद्यालय में मिलने वाली सुविधाएं बेहतर हैं। उन्होंने ग्रामीण अंचल से आए अभिभावकों को अपनी बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की अपील की। अभिप्रेरणा शिविर में कक्षा 6 की 38 सीटों के लिए 50 बालिकाओं ने पंजीकरण कराया। पंजीकरण कराने वाली बालिकाओं के अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन से प्रवेश प्रक्रिया व अन्य जानकारियां जुटाई। डायट प्रवक्ता जितेंद्र गुप्ता ने बालिकाओं को भविष्य निर्माण के लिए लगन से अध्ययन करने और स्कूल के नियमों का पालन करने की सलाह दी। कार्यक्रम में बालिकाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस दौरान वार्डन सुधा यादव, साधना चंदेल, पूनम यादव, कंचन मिश्रा, नीलम भदौरिया, नवीन प्रताप सिंह, राहुल दुबे, अंजू यादव, सीमा भारती, मयंका शर्मा, दिलीप शर्मा आदि मौजूद रहे।