ईवीएम व वीवीपैट के बारे में दी गई जानकारी
जागरण संवाददाता, बरगदवा, महराजगंज:उपजिलाधिकारी नौतनवा जसधीर सिंह के नेतृत्व में नौतनवा विकास खंड के दर्जनों गांवों में गुरुवार को तहसील कर्मचारियों के साथ गांव-गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट के बारे में जानकारी दी गई। 1इस दौरान विकास खंड नौतनवा के बरगदवा, पिपरा, राजाबारी, मर्यादपुर, कोहरगड्डी आदि गांव में ग्रामीणों ने बटन दबाकर नए मशीन चलाने के तरीके सीखे। उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह ने बताया गुरुवार से शुरू हुए इस अभियान में गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को ईवीएम व वीवी पैट के उपयोग की जानकारी दी जा रही है।1 अभियान के दौरान उन्होंने ने गांव के बीएलओ से मतदाता सूची की जांच-पड़ताल करते हुए गांव से बाहर तथा सूची में नेपाली नागरिकों के नाम उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। ग्रामीणों को वोटिंग करने के लिए समझाते हुए उपजिलाधिकारी ने बताया कि वोट करते समय जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, उसके नाम अथवा चुनाव चिन्ह के सामने लाल बत्ती जलेगी। इसके बाद ¨पट्रर एक बैलेट पर्ची ¨पट्र करेगा, जिसमें पसंद के प्रत्याशी का क्रमांक, नाम तथा चुनाव चिन्ह अंकित होगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजस्व निरीक्षक शिवशंकर चौबे आदि मौजूद रहे।जागरण संवाददाता, बरगदवा, महराजगंज:उपजिलाधिकारी नौतनवा जसधीर सिंह के नेतृत्व में नौतनवा विकास खंड के दर्जनों गांवों में गुरुवार को तहसील कर्मचारियों के साथ गांव-गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट के बारे में जानकारी दी गई। 1इस दौरान विकास खंड नौतनवा के बरगदवा, पिपरा, राजाबारी, मर्यादपुर, कोहरगड्डी आदि गांव में ग्रामीणों ने बटन दबाकर नए मशीन चलाने के तरीके सीखे। उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह ने बताया गुरुवार से शुरू हुए इस अभियान में गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को ईवीएम व वीवी पैट के उपयोग की जानकारी दी जा रही है।1 अभियान के दौरान उन्होंने ने गांव के बीएलओ से मतदाता सूची की जांच-पड़ताल करते हुए गांव से बाहर तथा सूची में नेपाली नागरिकों के नाम उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। ग्रामीणों को वोटिंग करने के लिए समझाते हुए उपजिलाधिकारी ने बताया कि वोट करते समय जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, उसके नाम अथवा चुनाव चिन्ह के सामने लाल बत्ती जलेगी। इसके बाद ¨पट्रर एक बैलेट पर्ची ¨पट्र करेगा, जिसमें पसंद के प्रत्याशी का क्रमांक, नाम तथा चुनाव चिन्ह अंकित होगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजस्व निरीक्षक शिवशंकर चौबे आदि मौजूद रहे।ईवीएम की जानकारी देते कर्मचारी ’ जागरण