वेतन न मिलने से परेशान अनुदेशक समेत दो ने लगाई फांसी
जागरण संवाददाता, बांदा : संदिग्ध हालात में अनुदेशक ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि चार माह से वेतन न मिलने के कारण वह आर्थिक रूप से परेशान था। इसी कारण खुदकशी की घटना को अंजाम दिया। वहीं एक अन्य स्थान पर शराब के नशे में युवक की परिजनों से कहा सुनी हो गई। इससे नाराज होकर उसने फांसी लगा ली। दोनों मामलों की जांच की जा रही है।
बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पल्हरी निवासी 28 वर्षीय राजेश गांव के जूनियर हाईस्कूल में अनुदेशक था। बुधवार रात उसने गांव बाहर बबूल के पेड़ पर फांसी लगा ली। गुरुवार सुबह ग्रामीण जब खेतों की ओर गए तो उसका शव साफी के फंदे पर लटका मिला। भाई रामचंद्र ने बताया कि चार माह से उसका वेतन नहीं मिल रहा था। 20 बीघा जमीन है जिसमें उपज अच्छी नहीं है। शाम को वह बबेरू से अनुदेशकों की बैठक में शामिल होकर लौटा था। रात तकरीबन 11 बजे तक गांव के मंदिर में रहा है। बाद में खुदकशी कर ली है।
शहर के मोहल्ला कंचनपुरवा निवासी 26 वर्षीय राहुल ने रात में शराब के नशे में घर के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह परिजनों ने दरवाजे तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला। युवक के नाना शंभू ने बताया कि वह दो बहनों में इकलौता भाई था। कई दिन से शराब पी रहा था। घटना की शाम नशे में घर आने पर बहन ज्योति ने शराब पीने से रोका था। जिसके के चलते नशे में उसने खुदकशी कर ली है।