मांगों को लेकर अभ्यर्थियों ने सांसद को सौपा ज्ञापन
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बीटीसी, बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सरकार को डबल बेंच में जाने की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा।
अवनींद्र नाथ पांडेय ने कहा कि शिक्षक हित की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 69 हजार शिक्षक भर्ती में शिक्षा मित्रों को जो गुणांक दिया जा रहा है, उससे बीटीसी व बीएड डिग्री धारकों को बड़ी क्षति हो रही है। 1भर्ती की पारदर्शिता व समानता को बनाए रखने के लिए सरकार को इस पर अविलंब निर्णय लेना होगा। भर्ती में 60 से 65 फीसद कट आफ को रखा जाना जरूरी है। यदि सरकार ने इस दिशा में त्वरित कदम नहीं उठाया तो बड़ी संख्या में बीटीसी व बीएड धारक अभ्यर्थियों को क्षति उठाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो हम सभी आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान रजत कुमार शुक्ला, आलोक कुमार चौरसिया, शिवानंद शुक्ला अमित रावत व अभिजीत पांडेय आदि मौजूद रहे।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बीटीसी, बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सरकार को डबल बेंच में जाने की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा।
अवनींद्र नाथ पांडेय ने कहा कि शिक्षक हित की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 69 हजार शिक्षक भर्ती में शिक्षा मित्रों को जो गुणांक दिया जा रहा है, उससे बीटीसी व बीएड डिग्री धारकों को बड़ी क्षति हो रही है। 1भर्ती की पारदर्शिता व समानता को बनाए रखने के लिए सरकार को इस पर अविलंब निर्णय लेना होगा। भर्ती में 60 से 65 फीसद कट आफ को रखा जाना जरूरी है। यदि सरकार ने इस दिशा में त्वरित कदम नहीं उठाया तो बड़ी संख्या में बीटीसी व बीएड धारक अभ्यर्थियों को क्षति उठाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो हम सभी आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान रजत कुमार शुक्ला, आलोक कुमार चौरसिया, शिवानंद शुक्ला अमित रावत व अभिजीत पांडेय आदि मौजूद रहे।