महराजगंज : निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज से प्रारम्भ, प्रथम दिन ही 29 अनुपस्थित प्रशिक्षणार्थियों पर कारवाई के निर्देश
महराजगंज । सातवें और अंतिम चरण 19 मई के निर्वाचन के लिए नियुक्त पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 23/04/2019 से ITM इंजिनियरिंग कालेज में शुरू हुआ। प्रशिक्षण में ईवीएम को ऑन करने के साथ ही संचालन प्रक्रिया समझाई गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नामित मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारियों को लोकसभा चुनाव पूरी तरह ईवीएम व वीवी पैट मशीनों से निपटाए जाने की जानकारी दी। प्रशिक्षण के प्रथम दिन ही प्राइमरी का मास्टर के एडमिन भी आदेश के क्रम में शामिल होते हुए यह जानकारी ली जिसमें ट्रेनरों ने मतदान प्रक्रिया के एक-एक बिंदु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदान के दिन कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी बातें कायदे से समझ लें।
पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारियों के दो चरणों में हुए प्रशिक्षण में उन्हें मतदान के दिन बरती जाने वाली सावधानियों के साथ ही हर उस चीज के बारे में बताया गया जिससे कोई दिक्कत आ सकती हो। अधिकारियों को मतदाताओं के प्रवेश करने से लेकर उनका वोट डालने तक की प्रक्रिया के साथ ही मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम को सील करने तक के तरीके बताए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहली पॉली व दूसरी पॉली में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन दोनों पालियों कुल 29 प्रशिक्षार्थी अनुपस्थित रहे जिन पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारवाई करने के लिए आदेशित किया है ।
आप सबको बताते चलें निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में प्रशिक्षण के अन्त में सभी प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा भी ली गयी । परीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग के तरफ से 30 प्रश्नों का प्रश्न पत्र दिया गया जिसे सुचारु रूप से परीक्षा सम्पन्न कराते हुए प्रशिक्षण अपनी यात्रा पूरी करने के लिए आगे बढ़ रही है ।