कानूनगो व सचिव निलंबित
जागरण संवाददाता, पनियरा, महराजगंज: प्राथमिक विद्यालय नरकटा, पनियरा में मतदाता के तहत जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय और पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान की देखरेख में मतदाता सूची वाचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।1दौरान सूची में गड़बड़ी पाए जाने पर जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि और कानूनगो व सचिव को निलंबित कर दिया है। मतदाता सूची वाचन के दौरान मृतक मतदाता का नाम भी शामिल होने की बात सामने आने पर जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी जाहिर की।1सूची के अवलोकन में बूथ संख्या 88 पर 935 मतदाता, बूथ संख्या में 89 पर 950 मतदाता, बूथ संख्या 91 पर 975 मतदाता, बूथ संख्या 92 पर 759 मतदाता और बूथ संख्या 93 पर 643 मतदाता है। इसमें मृतक और बाहरी चले गए व्यक्तियों के नाम भी शामिल रहे। जिस पर संबंधित बीएलओ ज्ञानती देवी, मन्नोदेवी, पुष्पादेवी, दीनदयाल, सुशीला शर्मा, हरिवंश की सेवा समाप्ति करने का निर्देश दिया है। साथ ही लेखपाल दीपक सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा कानूनगो सुरेंद्र प्रसाद व ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश को निलंबित कर दिया। साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश के कार्यों की जांच खंड विकास अधिकारी पनियरा गिरिजा पांडेय को सौंपा है। पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। किसी के दबाव व प्रलोभन में न आएं। किसी प्रकार का कोई व्यवधान हो तो अवगत कराया जाए। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 35 लोगों पाबंद किया गया है। इस दौरान कई अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।पनियरा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण। ’ जागरणपनियरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी ।’>>सचिव के कार्यों की जांच खंड विकास अधिकारी को सौंपा 1’>>किसी के दबाव व प्रलोभन में न आएं