बाल शिक्षा को लेकर लोगों को करें जागरूक
जागरण संवाददाता, महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबंध समिति(एसएमसी) को अहम दायित्व व अधिकार मिला है। जागरूकता के अभाव में वह न तो अपने अधिकारों को जान पा रहे हैं, ना ही दायित्वों को निभा पा रहे हैं। मास्टर ट्रेनर विद्यालय पर प्रशिक्षण के दौरान उन्हें उनके अधिकारों व दायित्वों को बताएं। यह बातें सदर बीआरसी सभागार में सोमवार को आयोजित मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ओपी तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य यदि अपने अधिकार व कर्तव्य जानें तो प्राथमिक शिक्षा की आधी समस्या स्वत: समाप्त हो जाएगी। वरिष्ठ सह समन्वयक रेयाज अहमद खां ने कहा कि समिति के सदस्य यदि जागरूक रहेंगे तो न सिर्फ बच्चों की स्कूल पर नियमित उपस्थिति बढ़ेगी, बल्कि शिक्षक भी अपने जिम्मेदारियों से विमुख नहीं हो पाएंगे। प्रशिक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि समिति सक्रिय रही तो भोजन की नियमितता व गुणवत्ता सुधरेगी। इस दौरान ब्रजेश पांडेय, विपिन बिहारी मिश्र, हेसामुद्दीन, रीना, रचना मिश्र, प्रियंका आर्य, शशिप्रभा राय, नीलिमा वर्मा, साधना सिंह,सुशीला पटेल, अनीता विश्वकर्मा, प्रीति शर्मा, नीलम चौरसिया, रमेश,एकरामुल्लाह खां, प्रमोद कुमार, सत्येंद्र आदि मौजूद रहे।जागरण संवाददाता, महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में गठित विद्यालय प्रबंध समिति(एसएमसी) को अहम दायित्व व अधिकार मिला है। जागरूकता के अभाव में वह न तो अपने अधिकारों को जान पा रहे हैं, ना ही दायित्वों को निभा पा रहे हैं। मास्टर ट्रेनर विद्यालय पर प्रशिक्षण के दौरान उन्हें उनके अधिकारों व दायित्वों को बताएं। यह बातें सदर बीआरसी सभागार में सोमवार को आयोजित मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ओपी तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य यदि अपने अधिकार व कर्तव्य जानें तो प्राथमिक शिक्षा की आधी समस्या स्वत: समाप्त हो जाएगी। वरिष्ठ सह समन्वयक रेयाज अहमद खां ने कहा कि समिति के सदस्य यदि जागरूक रहेंगे तो न सिर्फ बच्चों की स्कूल पर नियमित उपस्थिति बढ़ेगी, बल्कि शिक्षक भी अपने जिम्मेदारियों से विमुख नहीं हो पाएंगे। प्रशिक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि समिति सक्रिय रही तो भोजन की नियमितता व गुणवत्ता सुधरेगी। इस दौरान ब्रजेश पांडेय, विपिन बिहारी मिश्र, हेसामुद्दीन, रीना, रचना मिश्र, प्रियंका आर्य, शशिप्रभा राय, नीलिमा वर्मा, साधना सिंह,सुशीला पटेल, अनीता विश्वकर्मा, प्रीति शर्मा, नीलम चौरसिया, रमेश,एकरामुल्लाह खां, प्रमोद कुमार, सत्येंद्र आदि मौजूद रहे।प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक ’ जागरण