‘आपका मतदान, लोकतंत्र की जान’ से गूंजा नगर
जागरण संवाददाता, महराजगंज: मतदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को जिले के विभिन्न जगहों पर रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्र-छात्रओं ने आपका मतदान, लोकतंत्र की जान शीर्षक से नारा लगाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने का कार्य किया। कास्मोपोलिटन स्कूल के छात्र-छात्रओं ने अपने हाथ में आपका मतदान, लोकतंत्र की जान, वोट हमारा है अधिकार, करें नही इसे बेकार, लोकतंत्र की सुनो पुकार, मत खोना अपना मत अधिकार शीर्षक लिखे तख्तियों को लेकर कलेक्ट्रेट से लेकर नगर तक रैली निकाल आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित किया।1जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रबंधक महेंद्रानंद जायसवाल शहाना, शाहिदा, निशा, सुमन, दिव्या, अर्चना, नसीमुद्दीन आदि मौजूद रहे। ध्रुवनरायन महिला महाविद्यालय के समस्त प्रशिक्षुओं एवं छात्रओं ने रैली निकाल ग्रामीणों को जागरूक किया। डा. शैलेष ओझा, अनिल, प्रशांत पांडेय उपस्थित रहे। श्रीभगवान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी रैली निकाल आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित किया।1शिक्षकों ने भी सम्पतिहां एवं कुरहवा खुर्द में पहुंच लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य प्रदीप, शेषधर, सपना,राजेन्द्र, ¨वध्यवासिनी, संगीता आदि मौजूद रहे। परतावल सीएचसी की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल के देखरेख में पानमती इंटर कालेज की छात्रओं ने भी रैली निकाली। इस दौरान प्रतिमा राय, अंजनी सिंह, माया सिंह,द्वारिका वर्मा आदि मौजूद रहे।कलेक्ट्रेट सभागार में रैली को हरी झंडी दिखा रवाना करते डीएम ’जागरण’>>डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रवाना 1’>>जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी हुआ आयोजनछात्र परिषद के चुनाव से बताई मतदान की महत्ता1द पैरामाउंट एकेडमी में छात्र परिषद का चुनाव कराया गया, इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्रओं ने हिस्सा लिया। प्रधानाचार्य आरएन श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए दर्जन भर छात्र-छात्रओं ने अपना नामांकन दाखिल किया व मतदान प्रक्रिया पूरी कराई गई। गुरुवार को विजयी प्रतिभागियों का नाम भी घोषित कर दिया जाएगा।