जर्जर भवन में पढ़ रहे नौनिहाल, जिम्मेदार बेखबर
जागरण संवाददाता, पनियरा, महराजगंज: भवानीपुर के कुर्मी टोला में स्थित प्राथमिक विद्यालय अत्यंत जर्जर है। नौनिहाल जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं। इस संबंध में विद्यालय के शिक्षकों ने जिम्मेदारों को सूचना भी दी , मगर अभी तक विद्यालय की स्थिति सुधर नहीं सकी है।
प्रधानाचार्य अनीता दुबे ने बताया कि विद्यालय का संचालन वर्ष 2009 से प्रारंभ हुआ। संचालन के कुछ दिन बाद उसकी चहार दीवारी टूट गई तथा बाद में जर्जर भवन के भी कुछ हिस्से गिरने लगे। जिसके मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान व खंड शिक्षा अधिकारी से गुहार लगाई। सभी ने आश्वासन तो दिया मगर अभी तक इस दिशा में कोई प्रगति नहीं दिख रही है। 1चहारदीवारी के टूटने से जहां सुरक्षा प्रभावित होती है वहीं भवन के जर्जर होने से बच्चों को भी क्षति पहुंचने का डर बना रहता है। खंड विकास अधिकारी गिरिजा पांडेय ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं था, जांच करा समस्या को दूर कराने की दिशा में कदम उठाया जाएगा।जर्जर भवन में पढ़ रहे नौनिहाल, जिम्मेदार बेखबरप्राथमिक विद्यालय भवानीपुर।