नैतिक मूल्यों का विकास करें शिक्षक: बीएसए
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक स्कूली बचों में नैतिक मूल्यों व संस्कार का विकास करना सुनिश्चित करें। ऐसा कर ही हम बचो का सर्वांगीण विकास तथा स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं।...
महराजगंज:परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक स्कूली बच्चों में नैतिक मूल्यों व संस्कार का विकास करना सुनिश्चित करें। ऐसा कर ही हम बच्चो का सर्वांगीण विकास तथा स्वस्थ समाज की स्थापना कर सकते हैं।
यह बातें गुरुवार को सदर बीआरसी में आयोजित समृद्ध वातावरण व लाइब्रेरी प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण की हकीकत देखने पहुंचे बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शिक्षकों से कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को बाल अपराध से जुड़ी जानकारी भी प्रदान की जाए जिससे वह किसी प्रकार की मुश्किलों से बच सकें। बेहतर रखरखाव के लिए पुस्तकों को आलमारी में रखा जाना सुनिश्चित किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि विद्यालय में समृद्ध पुस्तकालय की रखरखाव पर जोर दिया जाए। वरिष्ठ सह समन्वयक रेयाज अहमद खां ने कहा कि शिक्षक बच्चों के प्रति दायित्वों को लेकर गंभीर रहें। प्रशिक्षक गौतम ऋषि ने कहा कि शिक्षक बच्चों में स्व अध्ययन की प्रवृत्ति विकसित करें। इस दौरान शिखा पोरवार, संगीता, छवि गोस्वामी, प्रीति, अंजना गुप्ता, प्रियंका पटेल, मीनू मिश्रा, अमिता, रत्ना तिवारी, ममता पांडेय, कपूर चंद, विनय अग्रवाल, आनंद स्वरूप, विवेक कुमार, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।