शैक्षिक प्रगति वाले विद्यालयों को चिन्हित करेगा डायट
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शैक्षिक प्रगति का मानक निर्धारित करने वाले परिषदीय विद्यालयों को चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित विद्यालयों में मेरा विद्यालय मेरी पहचान कार्यक्रम के तहत एक तरफ जहां प्रत्येक बच्च्चे को उसकी रुचि के मुताबिक खेल से जोड़ने की पहल होगी वहीं शिक्षा के विकास की ²ष्टि से बच्चों को मैत्रीपूर्ण वातावरण स्थापित किया जाएगा।...
महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शैक्षिक प्रगति का मानक निर्धारित करने वाले परिषदीय विद्यालयों को चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित विद्यालयों में मेरा विद्यालय मेरी पहचान कार्यक्रम के तहत एक तरफ जहां प्रत्येक बच्च्चे को उसकी रुचि के मुताबिक खेल से जोड़ने की पहल होगी , वहीं शिक्षा के विकास की ²ष्टि से बच्चों को मैत्रीपूर्ण वातावरण स्थापित किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने ऐसे परिषदीय विद्यालयों को चिन्हित करने का निर्णय लिया है जो नवाचार व अन्य गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के विकास में योगदान दे रहे हैं। चयन में इस बात का ध्यान रखना होगा कि विद्यालय जहां पर स्थित है वहां के लगभग 95 फीसद बच्चे उसी विद्यालय में नामांकित हैं तथा उनकी औसत उपस्थिति 90 फीसद है। विद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थियों को उसके रुचि के अनुसार खेलकूद व सहगामी क्रियाओं से भी जोड़ना होगा। किसी शिक्षक व प्रधानाध्यापक द्वारा भी उक्त मानकों के आधार पर अपने विद्यालय के चिन्हांकन के लिए सूचना दी गई तो उसे भी चिन्हांकन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
------------
जल्द शुरू होगी चिन्हीकरण की प्रक्रिया: प्रभारी प्राचार्य
डायट के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कहा कि विद्यालयों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। 10 मई से पूर्व विद्यालयों का चयन कर सूची एससीईआरटी को भेज दी जाएगी।