प्रतियोगिता से चयनित होंगे दक्ष योग शिक्षक
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिले के परिषदीय विद्यालयों में योग संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योग शिक्षकों का चयन किया जाएगा। शिक्षकों के चयन के लिए जिले स्तर पर योगाभ्यास प्रतियोगिता आयोजित होगी। चयन में पुरुष व महिला शिक्षकों की बराबर सहभागिता होगी तथा चयनित न्यूनतम 20 शिक्षकों को 21 जून विश्व योग दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा। स्वस्थ शरीर व मस्तिष्क के विकास में योग की अहम भूमिका है। 1बच्चों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए परिषदीय विद्यालयों में योग शिक्षक की आवश्यकता को महसूस करते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) ने दक्ष योग शिक्षकों को चयनित करने का निर्णय लिया है। जिन विद्यालयों में 75 से अधिक नामांकन है वहां के योग में रूचि रखने वाले शिक्षक इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे। 10 मई को जिले स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे शिक्षकों को 200 अंक के सवालों के जवाब भी देने होंगे। 1योग शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल: प्रभारी प्राचार्य : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कहा कि योग शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एससीईआरटी द्वारा यह पहल की जा रही है। इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।’>>75 से अधिक नामांकन वाले विद्यालयों के शिक्षकों का होगा चयन1’ 21 जून को सम्मानित होंगे चयनित 20 योग शिक्षक