मास्टर ट्रेनरों को बताई गई चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को मास्टर ट्रेनर (सामान्य/ईवीएम/वीपीपैट) को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।1 इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में मास्टर ट्रेनरों की भूमिका अहम होती है। उन्होंने संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के साथ ही ईवीएम व वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया तथा डाक मतपत्र व चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट के उपयोग की प्रक्रिया भी समझायी । 1उन्होंने कहा कि ये मास्टर ट्रेनर पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे। इसलिए प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से सुने और समङों। जहां किसी प्रकार का संशय हो, तो उसे पुन: समझ लें। ताकि पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने में उन्हें कोई परेशानी न हो। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी जानकारी दी गई।जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को मास्टर ट्रेनर (सामान्य/ईवीएम/वीपीपैट) को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।1 इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में मास्टर ट्रेनरों की भूमिका अहम होती है। उन्होंने संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के साथ ही ईवीएम व वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया तथा डाक मतपत्र व चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट के उपयोग की प्रक्रिया भी समझायी । 1उन्होंने कहा कि ये मास्टर ट्रेनर पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे। इसलिए प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से सुने और समङों। जहां किसी प्रकार का संशय हो, तो उसे पुन: समझ लें। ताकि पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने में उन्हें कोई परेशानी न हो। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी जानकारी दी गई।ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण देते ट्रेनर ’ जागरण