एमडीएम अंकन में मिलीं खामियां, शिक्षकों पर गिरी गाज
संवादसूत्र बलरामपुर बीएसए हरिहर प्रसाद के निर्देश पर शनिवार को एमडीएम सेल के जिला समन्वयक फिरोज अहमद ने बलरामपुर व तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के दस परिषदीय स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना व शारदा एप के प्रगति की जांच की। खामियां मिलने पर चार स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों का वेतन एवं मानदेय रोक दिया है। जबकि अन्य स्कूलों के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांग गया है। मध्याह्न भोजन योजना में धांधली को लेकर दैनिक जागरण...
बलरामपुर :बीएसए हरिहर प्रसाद के निर्देश पर शनिवार को एमडीएम सेल के जिला समन्वयक फिरोज अहमद ने बलरामपुर व तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के दस परिषदीय स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना व शारदा एप के प्रगति की जांच की। खामियां मिलने पर चार स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों का वेतन एवं मानदेय रोक दिया है। जबकि अन्य स्कूलों के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांग गया है।
मध्याह्न भोजन योजना में धांधली को लेकर दैनिक जागरण ने शुक्रवार के अंक में नौनिहालों के निवाले पर डाका शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए बीएसए ने जांच के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय छतईडीह में पांच अप्रैल को एमडीएम पंजिका पर छात्रों की संख्या अंकित नहीं मिली। नामांकित 110 में से 35 छात्र मौजूद मिले। एक से चार अप्रैल तक एमडीएम पंजिका में 64 से 66 बच्चों की उपस्थिति अंकित मिली। जबकि रसोइया ने प्रतिदिन 30 से 35 बच्चों के खाना खाने की बात कही। इस पर सहायक अध्यापक मदन चंद व शिक्षामित्र सीमा त्रिपाठी का वेतन व मानदेय रोक दिया है। प्रावि मुसीबतपुरवा में 12.50 बजे प्रधानाध्यापक प्रेमकुमार पाठक, सहायक अध्यापक सुधा शुक्ला, शिक्षामित्र कविता सिंह व पूनम पांडेय के अनुपस्थित मिलने पर उनका वेतन रोक दिया गया है। प्रावि पड़री, प्रावि शिवानगर, प्रावि भैंसहवाडीह व प्रावि सेमरहना में एमडीएम पंजिका में भ्रामक अंकना मिली। जिससे तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बंद मिले स्कूल :
-उच्च प्रावि छतईडीह 10.54 बजे व प्रावि बिजलीपुर प्रथम 12.40 बजे बंद मिलने पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के वेतन एवं मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी गई है। हालांकि इन स्कूलों में तैनात शिक्षकों व शिक्षामित्रों का नाम विभाग ने सार्वजनिक नहीं किया है।