दूर हैं बीएड परीक्षा केंद्र, घर से पहले निकलें तो बेहतर
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : 15 अप्रैल को होने जा रही राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा में अगर आप भी अभ्यर्थी हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम की है। इस बार अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के चलते परीक्षा केंद्र गोरखपुर शहर से थोड़ी अधिक दूरी पर है। बेहतर होगा कि परीक्षार्थी केंद्र पहुंचने के नियम समय से दो से ढाई घंटे पहले गोरखपुर शहर में आ जाएं। 1गोरखपुर विवि बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया है कि इस वर्ष गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी सात जनपदों के साथ-साथ बड़ी संख्या में फैजाबाद जिले के अभ्यर्थियों का सेंटर गोरखपुर में पड़ा है। परीक्षा केंद्रों की दूरी विश्वविद्यालय परिसर से 20-22 किलोमीटर तक है। ऐसे में वहां पहुंचने में अपेक्षा से अधिक समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों के होने के चलते सभी केंद्रों को ताकीद दी गई है कि वे अपने क्षेत्र की मुख्य सड़क पर जगह-जगह पर अपने प्रवेश परीक्षा की सूचना देते हुए साइन बोर्ड लगाएं, अपना प्रतिनिधि भी तैनात करें। यही नहीं वाहन आदि के लिए भी आवश्यक प्रबंध किया जाएगा। 1 ढाई गुना तक बढ़ गए हैं परीक्षार्थी: प्रो. हिमांशु ने बताया कि इस वर्ष बीएड प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष करीब 18-19 हजार अभ्यर्थी थे, वहीं इस बार गोरखपुर में 50,727 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। कुल 102 केंद्रों पर परीक्षा होनी है। 15 अप्रैल को सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए 204 पर्यवेक्षक, 102 केंद्राध्यक्ष और छह जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। 1एक लाख तक की भीड़ आने की उम्मीद : परीक्षा आयोजन में सहयोग कर रहे सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार सिंह ने बताया कि औसतन हर परीक्षार्थी के साथ अभिभावक भी आते हैं। ऐसे में 15 अप्रैल को करीब एक लाख लोगों के शहर में आने की संभावना है। इस बाबत रेलवे और रोडवेज प्रशासन से भी सहयोग की अपील की गई है।’>>15 अप्रैल को होनी है राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा 1’>>गोरखपुर-बस्ती मंडल में बस गोरखपुर ही है केंद्र