वाराणसी : चुनाव से पहले चमकेंगे परिषदीय विद्यालय, चाक-चौबंद होगी पोलिंग पार्टियों के लिए व्यवस्था
वाराणसी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर परिषदीय विद्यालयों को बिजली-पानी सहित अन्य सुविधाओं से लैस किया जाएगा। बिजली की वायरिंग, आंतरिक फिटिंग, पंखे सहित अन्य सुविधाओं के लिए जनपद के 107 विद्यालयों को 21-21 हजार रुपये का अनुदान दिया गया है। दूसरी ओर बीएसए ने सभी विद्यालयों से तीन दिनों के भीतर उपलब्ध संसाधनों का ब्यौरा तलब किया है ताकि समय रहते कमियों को दूर किया जा सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को बीएसए जय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में परिषदीय विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से चुनाव से पहले विद्यालयों में रैंप, बिजली, पानी, शौचालय, वायरिंग, पंखा, रोशनी का प्रबंध कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में उन्होंने सभी बीईओ से तीन दिनों के भीतर प्रमाणपत्र भी मांगा है। इस दौरान बीएसए ने एमडीएम व बच्चों के नामांकन की भी समीक्षा की।