माध्यमिक स्कूलों को स्वयं भरनी होगी सभी जानकारी
जासं., गोरखपुर: नए शैक्षणिक सत्र में माध्यमिक स्कूलों में भी नया सॉफ्टवेयर ‘यू डायस प्लस’ लागू होगा। स्कूलों को सभी जानकारी स्वयं भरनी होगी, इसके लिए सभी को यूजर आइडी व पासवर्ड जारी किया जाएगा। प्रधानाचार्यो को 24 तक नजदीकी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर नाम व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराना होगा। वहीं से आइडी व पासवर्ड जारी किया जाएगा। डीआइओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि रियल टाइम आनलाइन सॉफ्टवेयर ‘यू डायस प्लस’ पर जिले में संचालित कक्षा एक से 12 तक के सभी माध्यमिक विद्यालयों का डाटा भरा जाएगा।