राज्यस्तर पर सम्मानित होंगे नजीबाबाद के शिक्षक सुधीर राणा
बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद बिजनौर के शिक्षक सुधीर राणा को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पाने वाले सुधीर राणा प्रदेश...
नजीबाबाद: बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद बिजनौर के शिक्षक सुधीर राणा को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पाने वाले सुधीर राणा प्रदेश के 90 शिक्षकों में शामिल हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक कार्यालय से प्रदेश भर के 90 ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची जारी की गई, जिनका बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य उत्कृष्ट माना गया है। निदेशक कार्यालय से बताया गया है कि इन सम्मान के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन प्रेषित साक्षात्कार वीडियोज के मूल्यांकन के आधार पर किया गया है। जनपद बिजनौर के विकास क्षेत्र नजीबाबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर आंवला के सहायक अध्यापक सुधीर राणा सूची में 80वें स्थान पर हैं। गौरतलब है कि शिक्षक सुधीर राणा ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर आंवला में विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के साथ इको क्लब का गठन किया। बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देनी शुरू की। स्कूल को कांवेंट स्कूल की तर्ज पर संचालित किया।