डिग्री शिक्षक भर्ती का परिणाम जल्द आने में बाधा बन रहीं आपत्तियां
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के परिणाम पर स्थिति अब भी साफ नहीं हो सकी है। उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीएचईएससी) ने पहले और दूसरे चरण की परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल तक दिए जाने का आश्वासन जरूर दिया है लेकिन, 29 विषयों में आई सैकड़ों आपत्तियों का निस्तारण पूरा नहीं हो सका है। इससे परिणाम की आस में ढाई माह से बैठे अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ने के आसार हैं। यूपीएचईएससी की ओर से विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा 35 विषयों में चयन के लिए हो रही है।