मोबाइल स्विच ऑफ रखने वाले अधिकारी व कर्मचारी होंगे दंडित
जागरण संवाददाता, महराजगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। 1इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार अपने कार्यों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करें तथा व्यय के संबंध में प्रत्येक दिन सूचना उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इसमें किसी प्रकार की हिलाहवाली या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मोबाइल का स्विच आफ रखने वाले अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया कि में अनुपस्थित रहने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएं। में वरिष्ठ कोषाधिकारी, नोडल अधिकारी, निर्वाचन व्यय सेल रमेश चंद्र पांडेय, व्यय अनुवीक्षण टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, व्यय अनुवीक्षण एवं काल सेंटर टीम, थानावार निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम एवं वीडियो अवलोकन टीम के नोडल अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।1निर्वाचन संबंधी व्यय के लिए अलग खाता खोलें प्रत्याशी : महराजगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/ मंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि वे अपने दल के लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी का निर्वाचन व्यय के भुगतान के लिए अलग खाता खोलना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से बैंक खाता या तो प्रत्याशी के नाम से या निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संयुक्त नाम से खोला जा सकता है। प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल करते समय इस बैंक खाते की खाता संख्या के बारे में रिटर्निंग आफिसर को लिखित रूप से जानकारी देनी होगी तथा 10 हजार से अधिक मूल्य के सभी भुगतान अकाउंट पेयी चेक, ड्राफ्ट,आरटीजीएस/ एनईएफटी के माध्यम से करने होंगे। को संबोधित करते एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल ’ जागरण’>>आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करें: एडीएम 1’ अनुपस्थित रहने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश