पढ़ाई के बजाए टहलते मिले बच्चे, रोका वेतन
बेसिक विद्यालयों की सच्चाई की हकीकत देखने के लिए सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पांच बेसिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भदोही ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिखारीपुर के प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया। अन्य चार विद्यालयों में पुस्तक वितरण न होने समेत अन्य खामियां मिलने पर सख्त चेतावनी दिया है।...
जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : बेसिक विद्यालयों की सच्चाई की हकीकत देखने के लिए सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भदोही ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिखारीपुर के प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया। अन्य चार विद्यालयों में पुस्तक वितरण सहित अन्य खामियां मिलने पर सख्त चेतावनी दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार भदोही विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय, धनवतियां, सरबतखानी, कुकरौठी, सर्रोईं में पुस्तक वितरण न होने पर नाराजगी जताया। बीआरसी से पुस्तक प्राप्त कर तत्काल वितरित करने का निर्देश दिया। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिखारीपुर परिसर में बच्चों के इधर-उधर घूमते मिलने पर प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगाते हुए जवाब तलब किया।