विलय से विशेष श्रेणी के स्कूलों का नाम भी मिटा
जागरण संवाददाता फतेहपुर एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक स्कूलों का उच्च प्राथमिक विद्यालयो...
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक स्कूलों का उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विलय कर दिया गया है। शासन की इस प्रक्रिया से जिले के उन 24 प्राथमिक विद्यालयों का विलय हो गया है जो विभाग के विशेष विद्यालय रहे हैं। अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा भी इन विद्यालयों से दी जाती रही है तो उत्कृष्ट कार्य के चलते आदर्श विद्यालयों में शुमार थे। छात्र संख्या कमजोर होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय से संबद्ध शिक्षक-शिक्षिकाएं खासे परेशान हैं।
विलय की प्रक्रिया में 496 प्राथमिक विद्यालयों का विलय कर दिया गया है। इसमें 24 प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं जो आदर्श श्रेणी के हैं। इन विद्यालयों में चयन प्रक्रिया के तहत अंग्रेजी में दक्ष शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन किया गया है। बीते दो सालों से यह अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विलय के बाद ग्रामीण क्षेत्र से आए शिक्षक-शिक्षिकाएं परेशान हैं। कहीं उनको वापस न कर दिया जाए। कारण है कि एकल हुए विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या छात्र पंजीकरण के आधार पर अधिक हो रही है। बदलाव में इन विद्यालयों पर विभाग की निगाह रहेगी। एकल विद्यालयों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं में कौन हटेगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह कहते हैं कि विलय के आदेश को धरातल पर क्रियान्वित किया गया है। इसके साथ ही अन्य कोई बदलाव के आदेश नहीं हैं। यथा स्थिति बनाए रखते हुए पठन पाठन के आदेश दिए गए हैं। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के संचालन में कोई दिक्कत नहीं है।