मतदाता जागरूकता रैली निकाल किया जागरूक
महराजगंज: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को पनियरा क्षेत्र के परिषदीय शिक्षकों रैली निकाल व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों ने लोकतंत्र का यहीं आधार, वोट न जाए कोई बेकार, जन-जन ने ठाना है, वोट देने जाना है, उठो देश के नौजवान, शत प्रतिशत करो मतदान के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व मा. वि. जड़ार से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्रधानाध्यापक प्रमोद पटेल ने कहा कि मतदान अहम अधिकार है, सभी को उसका प्रयोग कर लोकतंत्र की मजबूती में योगदान देना चाहिए। इस दौरान महेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, यासीन जहां, कैलाश गुप्ता, प्रांजल मणि आदि मौजूद रहे।
चुनाव कराने मैनपुरी गए 143 पुलिस कर्मी
महराजगंज : तृतीय चरण का लोकसभा चुनाव कराने के लिए जिले के 143 पुलिस कर्मी शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर से मैनपुरी के लिए रवाना हुए।