गोंडा जिले से स्थानांतरित होकर आई थी शिक्षिका प्रीति
जागरण संवाददाता, महराजगंज: परतावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बनकटिया तिवारी की बर्खास्त प्रधानाध्यापक प्रीति द्विवेदी वर्ष 2016 में गोंडा जिले से स्थानांतरित होकर जिले में आई थी। वह जिले में नौकरी करती रही, मगर विभाग की पकड़ में मामला तब आया जब गोरखपुर में उसी नाम से तैनात शिक्षिका ने अपने पैन, पिता के नाम तथा जन्मतिथि का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत की। 1दिग्विजयनाथ एलटी प्रशिक्षण महाविद्यालय गोरखपुर में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर प्रीति द्विवेदी के खाते से वर्ष 2016-17 में आयकर आगणन जारी करते समय 17901 रुपये की टीडीएस कटौती बेसिक शिक्षा कार्यालय महराजगंज द्वारा की गई। कटौती होने से स्तब्ध शिक्षिका ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को 26 अगस्त 2017 को पत्र भेजकर अपने पैन, पिता के नाम तथा जन्मतिथि का दुरुपयोग होने की बात कही थी। मामले में प्रगति न देख उसने 25 जुलाई 2018 को सहायक निदेशक बेसिक को पत्र भेजकर मामले की जानकारी देते हुए प्रीति द्विवेदी नामक शिक्षिका द्वारा अभिलेखों का दुरुपयोग कर नौकरी करने की बात कही। एडी बेसिक के पत्र के बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर आख्या देने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी ने विभाग को दिए अपनी आख्या में लिखा कि शिक्षिका पांच अक्टूबर 2017 से चिकित्सकीय अवकाश पर है। उससे संपर्क साधने की कोशिश की गई मगर उसका फोन बंद आ रहा है। बीएसए ने कहा कि गोंडा जिले में शिक्षिका प्रीति द्विवेदी की तैनाती वर्ष 2011 में हुई थी। 29 अगस्त 2016 को हुए अंतर जनपदीय स्थानांतरण में उसे गोंडा से महराजगंज जिले के लिए कार्यमुक्त किया गया।1 जिले में आने के बाद उसे परतावल ब्लाक के ग्राम बनकटिया तिवारी में तैनाती मिली। विभाग के संज्ञान में मामला आने के बाद वह पांच अक्टूबर 2017 से चिकित्सकीय अवकाश पर चली गई। इसके बाद उसे नोटिस दी गई। मगर अब तक उसका कहीं पता नहीं चला, जिसके कारण शिक्षिका को बर्खास्त किया गया है।’>>एडी बेसिक के हस्तक्षेप के बाद तेज हुई ’>>अभिलेखों के दुरुपयोग की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई