हरदोई : पहले मतदान करें, फिर जलपान करें- शिक्षक संघ
हरदोई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरदोई द्वारा आज मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षक भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बीईओ मुख्यालय राकेश पांडेय उपस्थित रहे, बीएसए ने आवश्यक रूप से मतदान में शतप्रतिशत भागीदारी पर जोर दिया। संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को मतदान का महत्व बताते हुए अन्य लोगों को भी मतदान जरूर करने पर बल दिया।
गोष्ठी में 29 अप्रैल को होने वाले निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु पहले मतदान-फिर जलपान का संकल्प लिया गया। इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारी व तमाम शिक्षक गण मौजूद रहे।
-द टेलीकास्ट न्यूज़
-द टेलीकास्ट न्यूज़