शिक्षक पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग ने मिठौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अमतहां खास में नियुक्त शिक्षक रमेश कुमार कुशवाहा के नियुक्ति संबंधी अभिलेख व प्रमाणपत्र के साथ दो मई तक कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। उपस्थित न होने की दशा में यह माना जाएगा कि उनकी नियुक्ति कूटरचित/ फर्जी है तथा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। मिठौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय विद्यालय अमतहां में तैनात शिक्षक रमेश के प्रमाणपत्रों के फर्जी व कूटरचित होने की शिकायत मिली थी। शिकायत के क्रम में विभाग द्वारा 31 मार्च 2019 को पत्र भेजकर शिक्षक को आठ अप्रैल 2019 को सुनवाई की तिथि निर्धारित करते हुए समस्त शैक्षिक व प्रशिक्षण के अभिलेखों समेत उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। उपस्थित न होने के कारण विभाग ने पुन: 18 अप्रैल को पत्र भेजकर 22 अप्रैल को फिर सुनवाई की तिथि निर्धारित की, उस दिन भी शिक्षक उपस्थित नहीं हुआ। विभाग ने गुरुवार को शिक्षक को अंतिम नोटिस देते हुए दो मई तक समस्त अभिलेखों के साथ कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित रहकर अपना पक्ष रखने को कहा है। 1’>> सत्यापन के दौरान संदिग्ध मिला बीएड का प्रमाणपत्र 1’>>कारण बताओ नोटिस का भी जवाब नहीं दे रहे शिक्षक
समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित हों शिक्षक: बीएसए 1जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि शिक्षक का बीएड का प्रमाणपत्र संदिग्ध मिला है। उन्हें दो मई को कार्यालय में नियुक्ति संबंधी समस्त अभिलेखों के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है, उपस्थित न होने की दशा में उनके विरुद्ध विधिक की जाएगी।