अव्यवस्था के बीच चल रहा मॉडल स्कूल
जागरण संवाददाता, महराजगंज: माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए पनियरा क्षेत्र के कुआंचाप में माडल स्कूल की स्थापना तो करा दी गई, मगर विद्यालय अव्यवस्था के बीच चल रहा है। विद्यालय में शिक्षक व विद्यार्थी तो हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।1 बुनियादी सुविधा के न होने से छात्र-छात्रओं, शिक्षकों व कर्मियों को विभिन्न प्रकार की समस्या उठानी पड़ रही है। पनियरा प्रतिनिधि के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्रओं को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए कुआंचाफ में माडल विद्यालय की स्थापना कराई। कक्षा नौ एवं 10 में इस विद्यालय में कुल 56 छात्र-छात्रएं पंजीकृत हैं। प्रधानाचार्य समेत कुल चार शिक्षक बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की कवायद तो कर रहे हैं मगर बुनियादी सुविधा के अभाव में विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान तो हो रहा है, मगर प्रायोगिक ज्ञान का अभाव है। विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक कक्ष है मगर उसमें संसाधन नहीं हैं। इसके साथ ही विद्यालय में लगे साधारण हैंडपंप से पानी पीना सभी विद्यार्थियों की मजबूरी बनी हुई है। विद्युतीकरण की व्यवस्था अत्यंत जर्जर है, एक तरफ जहां बोर्ड खराब है वहीं दूसरी तरफ स्कूल में पंखे का पाइप तो है मगर पंखा नहीं। खिड़कियों के शीशे तक टूटे हुए हैं। माडल स्कूल में विद्यार्थी अव्यवस्था के बीच अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने को विवश हैं।माडल स्कूल में लगा हैंडपंप ’जागरणमॉडल स्कूल में बदहाल बिजली बाक्स।लटकी पंखे की पाइप।’>>अधूरे संसाधनों के बीच पढ़ रहे विद्यार्थी 1’>>पेयजल व विद्युत सुविधा की बदहालव्यवस्था सुधारने के लिए लिखा गया है पत्र: प्रधानाचार्य 1माडल विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि माडल विद्यालय की व्यवस्था को सुधारने के लिए जिम्मेदारों को पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसमें सुधार दिखेगा।