हाईस्कूल में कानपुर के गौतम इंटर में बागपत की तनु टॉपर
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में ओंकारेश्वर एसवीएन इंटर जवाहर नगर कानपुर के गौतम रघुवंशी और इंटर में श्रीराम एसएम इंटर कालेज बड़ौत (बागपत) की तनु तोमर ने सर्वाधिक अंक अर्जित किए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में 80.07 व इंटर में 70.06 प्रतिशत छात्र-छात्रएं सफल हुईं हैं। दोनों परिणाम में छात्रओं ने छात्रों को काफी पीछे छोड़ दिया है। प्रदेश की टॉपर सूची में हाईस्कूल के 21 व इंटर के 14 परीक्षार्थी शामिल हैं। 1हाईस्कूल में पहले स्थान पर रहे कानपुर के छात्र गौतम रघुवंशी को 583/600 (97.17 प्रतिशत) अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर श्री साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी के शिवम को 582/600 (97 प्रतिशत), तीसरे स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज बाराबंकी की तनुजा विश्वकर्मा को 581/600 (96.83 प्रतिशत), चौथे स्थान पर दो परीक्षार्थियों को समान अंक मिले हैं। इनमें एस बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज बांदा की अपूर्वा वैश्य व महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज बाराबंकी की शुभांगी को 577/600 (96.17 प्रतिशत), वहीं पांचवें स्थान पर भी दो परीक्षार्थियों को समान अंक मिले हैं। इनमें पतिराजा महिपाल इंटर कालेज जी पुर खुर्द उन्नाव की शिखा सिंह व गवर्नमेंट हाईस्कूल इमलिया करनपुर श्रवस्ती के निखिल चौरसिया को 572/600 (95.33 प्रतिशत) अंक मिले हैं। इंटर में पहले स्थान पर रही बागपत की तनु तोमर को 489/500 (97.80 प्रतिशत) अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर पंडित राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज खरौरा गोंडा की भाग्यश्री उपाध्याय को 476/500 (95.20 प्रतिशत), तीसरे स्थान पर एसपी इंटर कालेज सिकरो कोरांव प्रयागराज की आकांक्षा शुक्ला को 474/500 (94.80 प्रतिशत), चौथे स्थान पर श्रीराम एसएम इंटर कालेज बड़ौत, बागपत के युवराज को 473/500 (94.60 प्रतिशत) अंक मिले हैं। पांचवें स्थान पर दो परीक्षार्थियों को समान अंक मिले हैं। इनमें जय मां एसजीएम इंटर कालेज राधा नगर फतेहपुर व एसएस इंटर कालेज कजहा मऊ की श्वेता सिंह को 469/500 (93.80 प्रतिशत) अंक मिले हैं। 1’>>हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर बाराबंकी के शिवम, तीसरे पर इसी जिले की तनूजा 1’>>इंटर में दूसरे स्थान पर गोंडा की भाग्यश्री, तीसरे पर प्रयागराज की आकांक्षा 1’>>प्रदेश भर में हाईस्कूल में 21 व इंटर में 14 परीक्षार्थी टॉपर सूची में शामिल 1दसवीं में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले गौतम रघुवंशीइंटर की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली तनु तोमर