मंदिर पहुंचे शिक्षक, छेड़खानी की धारा बढ़ी
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : छात्रओं से छेड़छाड़ का विरोध करने पर शिक्षकों को पीटने वाले शोहदे पुलिस की पकड़ से दूर हैं। रविवार को शिक्षकों ने गोरखनाथ मंदिर स्थित सीएम कैंप कार्यालय पहुंचकर पुलिस पर मामले का अल्पीकरण करने का आरोप लगाया। कार्यालय प्रभारी ने फोन पर पुलिस अधिकारियों से बात की, जिसके बाद मामले में छेड़खानी की धारा बढ़ा दी गई। 1नेट जेआरएफ की तैयारी कर रहीं छात्रएं शुक्रवार शाम सिविल लाइंस स्थित कोचिंग सेंटर में क्लास अटेंड कर घर जा रहीं थी। रास्ते में खड़े शोहदे उनसे छेड़छाड़ करने लगे। घटना के बाद छात्रएं कोचिंग सेंटर लौट आईं और शिक्षकों को मामले की जानकारी दी। 100 नंबर पर फोन करने के बाद शिक्षक विशाल श्रीवास्तव और रुपेश यादव शोहदों की तलाश में निकल गए। डीवीएनपीजी कॉलेज के पास आरोपित मिल गए। शिक्षकों का आरोप है कि फटकार लगाने पर वह भिड़ गए। फोन कर अपने साथियों को बुलाकर ईंट से उनके ऊपर हमला कर दिया, जिसमें सिर फट गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे फरार हो गए। घटना के बाद कोचिंग के दूसरे शिक्षकों के साथ कैंट थाने पहुंची छात्रओं ने थानेदार को घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया था। रविवार को मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने कार्रवाई की मांग करते हुए एक आरोपित का नाम बताया। सीओ कैंट प्रभात राय ने बताया कि बयान के आधार पर मुकदमे में छेड़खानी की धारा बढ़ाई गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान कर ली गई है, गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।