लखनऊ : आरटीई, बंद स्कूल कर दिया आवंटित, आपत्ति दर्ज करवाने बीएसए कार्यालय पहुंचे अभिभावक
एनबीटी, लखनऊ : शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिले के लिए चयनित बच्चों की सूची जारी होने के बाद गड़बड़ी सामने आने लगी है। शुक्रवार को कई अभिभावकों ने शिक्षा भवन स्थित बीएसए कार्यालय में आपत्तियां दर्ज करवाईं। उनके मुताबिक कई बच्चों को ऐसे स्कूल आवंटित कर दिए गए जो बंद हो चुके हैं। वहीं, कुछ का पता गलत है।
निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर आरटीई के अंतर्गत दाखिले की पहली सूची गुरुवार शाम को जारी हुई थी। शुक्रवार को सुबह अभिभावकों की भीड़ बीएसए कार्यालय पहुंच गई। फैजुल्लागंज प्रथम में रहने वाली महिला के मुताबिक उनके बेटे अयान का दाखिला आरती पब्लिक स्कूल सेमरा में हुआ है, जबकि स्कूल बंद हो चुका है। वहां पर किराए पर लोग रहते हैं। दूसरे अभिभावक ने बताया कि उनके बेटे का चयन दाखिले के लिए जिस स्कूल में हुआ है, वह अपने निर्धारित पते पर नहीं मिला।
आरटीई के आवेदन ऑनलाइन भरे गए थे। अभिभावकों ने अपनी मर्जी से स्कूल चयनित किए। फिर भी गड़बड़ी कहां हुई, इसे देखा जाएगा। चयनित छात्रों की सूची जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद चस्पा की जाएगी। -डॉ. अमरकांत सिंह, बीएसए लखनऊ