दिव्यांग शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से करें मुक्त
गोंडा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान...
गोंडा : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने की मांग को लेकर ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी व जिला मंत्री उमाशंकर सिंह ने बीएसए मनिराम सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि असाध्य रोग से पीड़ित व दिव्यांग शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त कराने, गर्मी के चलते स्कूलों का समय परिवर्तित करने, गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने, सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों के देयकों का भुगतान कराने, नवनियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन कराकर वेतन व एरियर दिलाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में कोषाध्यक्ष डा. अखिलेश शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री बलवंत सिंह, अंगद प्रसाद, मंजूर इलाही, मकसूद अली, प्रमोद द्विवेदी शामिल रहे।