एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

लखनऊ : UP Board Result 2019 : यूपी बोर्ड 27 अप्रैल को घोषित कर देगा 10वीं व 12वीं का परिणाम

0 comments
UP Board Result 2019 : यूपी बोर्ड 27 अप्रैल को घोषित कर देगा 10वीं व 12वीं का परिणाम

UP Board Results 2019 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 घोषित करने की तारीख तय हो गई है। ...
लखनऊ, (जेएनएन)। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2019 का रिजल्ट 27 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आज दिन में ही रिजल्ट जारी करने की तारीख तय कर दी गई। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का परिणाम 27 अप्रैल को घोषित होगा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम 27 अप्रैल को दिन में 12:30 घोषित कर देगा। 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 घोषित करने की तारीख तय हो गई है। 27 अप्रैल को हम 2019 की परीक्षा के परिणाम को घोषित कर देंगे। पहले जा रहा था कि 29 या 30 अप्रैल को यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 का परिणाम आ जाएगा। यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स लंबे समय से परीक्षाओं के रिजल्ट 2019 का इंतजार कर रहे हैं। अब स्टूडेंट्स का इंतजार 27 को खत्म हो जाएगा। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। बीते वर्ष 29 अप्रैल को परिणाम जारी किया गया था।
यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं सात फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हुईं और 2 मार्च को समाप्त हुई थी। परीक्षा में इस बार कुल 58,06,922 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड की 8,354 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड प्रशासन की सख्ती की वजह से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी थी।  
यूपी बोर्ड ने 2018 में परिणाम 29 अप्रैल को जारी किया था, जिसमें 10वीं में 75.16 फीसदी और 12वीं में 72.43 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस साल 14 दिन चली हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कुल 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड की परीक्षा लंबे अर्से बाद बदले पाठ्यक्रम से हुई है। नए पाठ्यक्रम की पहली परीक्षा में संतुलित प्रश्नपत्र देना और नकल पर प्रभावी अंकुश लगा पाना आसान नहीं था, लेकिन बोर्ड ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम किये थे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए इस बार हर कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे व बोलकर होने वाली नकल रोकने के लिए वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए थे। बोर्ड प्रशासन ने मंडल स्तर पर पर्यवेक्षक भी तैनात किए थे। यूपी बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही आवेदन पत्रों की जांच कराई इसमें 14156 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर किए हैं, जिसमें हाईस्कूल में 4229 परीक्षार्थी शामिल हैं। इन सभी के अभिलेख दुरुस्त नहीं थे।
UP Board Result 2019 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
1: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए upresults.nic.in पर जाएं।
2: अब 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए HiqhSchool Result और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए Intermediate Result के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4: अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
स्टेप 5:  आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।
UP Board रिजल्ट इन वेबसाइट्स से कर पाएंगे चेक
-upmsp.edu.in
-upmspresults.up.nic.in 
-upresults.nic.in
-results.gov.in।
UP Board 10th, 12th Result एसएमएस से कर सकेंगे चेक
10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लिखना होगा-
UP10 रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें।
12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लिखना होगा-
UP12 रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें।
ध्यान रहे कि आपको SMS रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा।
उम्मीद है कि इस वर्ष ज्यादा बच्चे पास होंगे
उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष ज्यादा बच्चे पास होंगे। छात्रों को आठ अंक का ग्रेस मिलेगा। छात्र अगर ग्रेस मार्क मिलने के बाद भी पास नहीं हो पाता है तो उसे फेल ही माना जाएगा। दसवीं की परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं। वहीं 10वीं में छात्रों को पास करने के लिए कुछ छूट दी गई है। दसवीं में छह विषय हैं। इनमें से पांच में पास होना जरूरी है। यूपी बोर्ड की 2019 की परीक्षा में लगभग 31,95,603 छात्र 10वीं कक्षा के लिए उपस्थित हुए और 26,11,319 ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी। यूपी बोर्ड ने 2018 में परिणाम 29 अप्रैल को जारी किया था। जिसमें 10वीं में 75.16 फीसदी और 12वीं में 72.43 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस साल 14 दिन चली हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कुल 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड की परीक्षा लंबे अर्से बाद बदले पाठ्यक्रम से हुई है। नए पाठ्यक्रम की पहली परीक्षा में संतुलित प्रश्नपत्र देना और नकल पर प्रभावी अंकुश लगा पाना आसान नहीं था, लेकिन बोर्ड ने इसके लिए पुख्ता इंतजाम किये थे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए इस बार हर कक्ष में दो सीसीटीवी कैमरे व बोलकर होने वाली नकल रोकने के लिए वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए थे। बोर्ड प्रशासन ने मंडल स्तर पर पर्यवेक्षक भी तैनात किए थे। यूपी बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही आवेदन पत्रों की जांच कराई इसमें 14156 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर किए हैं, जिसमें हाईस्कूल में 4229 परीक्षार्थी शामिल हैं। इन सभी के अभिलेख दुरुस्त नहीं थे।
पिछली बार इन्होंने बाजी मारी
यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 में हाईस्कूल में कुल 75.16 प्रतिशत परिणाम रहा। हाईस्कूल में कुल 36 लाख 56 हजार 272 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 30 लाख 28 हजार 767 शामिल हुए थे। इनमें 22 लाख 76 हजार 445 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में इलाहाबाद के शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजलि वर्मा ने टॉप किया। अंजलि को 600 में से 578 अंक मिले। दूसरे स्थान पर जहानाबाद फतेहपुर के विकास वीएम इंटर कॉलेज चौक के यशस्वी हैं। इनको 600 में 567 अंक मिले। इनका प्रतिशत 94.17 है।
तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद सीतापुर के विनय कुमार वर्मा व एमपीकेएस कॉलेज गोंडा के शिव वर्मा हैं। इनको 94.17 प्रतिशत अंक मिले । दोनों के 600 में 565 अंक हैं। चौथे स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कॉलेज बाराबंकी की ईशानी यादव तथा श्रीसाई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी की ऋतिका वर्मा हैं। इनको 564 अंक मिले तथा इनका प्रतिशत 94 है। पांचवें स्थान पर सीतापुर के अनमोल कुमार, कानपुर के अभिषेक वर्मा, इलाहाबाद के प्रांजल सिंह तथा बाराबंकी की आकांक्षा वर्मा हैं। इनको 563 अंक मिले । इन सभी का अंक प्रतिशत 93.83 है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।