UP Board Result 2019 : रिजल्ट की तैयारियां पूरी, सिर्फ शासन से हरी झंडी का इंतजार
यूपी बोर्ड के अनुसर परिणाम देने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं सिर्फ शासन से हरी झंडी का इंतजार है।...
प्रयागराज, जेएनएन। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का रिजल्ट अप्रैल के पहले पखवारे में ही घोषित करने को तैयार था लेकिन, हालात यह हैं कि अब तक रिजल्ट जारी करने का मुहूर्त ही तय नहीं हो पा रहा है। बोर्ड के अनुसर परिणाम देने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं सिर्फ शासन से हरी झंडी का इंतजार है।
इसकी पत्रावली लंबे समय से शासन में रुकी है, उसमें 30 अप्रैल से पहले रिजल्ट देने के अलग प्रस्ताव भी हैं, उनमें से एक पर मुहर लगनी है। वह कब होगा यह साफ नहीं है, बल्कि बोर्ड अफसर जल्द तारीख बताने का आश्वासन हर दिन दे रहे हैं और शाम को अगले दिन का इंतजार करने को कहा जा रहा है। असल में, पिछले वर्ष रिजल्ट की तारीख का औपचारिक एलान माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया था। इस बार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से तारीख मंत्री स्तर से घोषित नहीं होगी, बल्कि बोर्ड सचिव ही उसका एलान करेंगी।
सूत्रों के अनुसार भले ही तारीख बोर्ड से बताई जानी है लेकिन, उस पर अनुमोदन की प्रक्रिया होनी है और उसी में विलंब हो रहा है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हर दिन तारीख को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं, हर कोई अपनी सुविधा के अनुसार रिजल्ट की तारीख बता रहा है। यह भी तय है कि परिणाम 30 अप्रैल के पहले आना है लेकिन, वह तारीख क्या होगी इसका सभी को इंतजार है।
हाईस्कूल परीक्षार्थी - 3179347
इंटर के परीक्षार्थी - 2627575
कुल परीक्षार्थी - 5806922
कुल परीक्षा केंद्र - 8354